27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं की बालियां हुईं टेढ़ी, किसान चिंतित

गजसिंहपुर. बीबीए क्षेत्र के कई खेतों में गेहूं की बालियां टेढ़ी हो रही हैं। बालियां पूर्ण रूप से विकसित नहीं होकर टेढ़ी-मेढ़ी हो रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
गेहूं की बालियां हुईं टेढ़ी, किसान चिंतित

गेहूं की बालियां हुईं टेढ़ी, किसान चिंतित

गजसिंहपुर. बीबीए क्षेत्र के कई खेतों में गेहूं की बालियां टेढ़ी हो रही हैं। बालियां पूर्ण रूप से विकसित नहीं होकर टेढ़ी-मेढ़ी हो रही हैं। तीन बीबीए के किसान दर्शनसिंह मल्ली ने बताया कि उसके खेत के साथ-साथ आसपास के खेतों में इस रोग का प्रकोप देखा गया है। बालियां बल्लियां पूर्ण रूप से विकसित नहीं होने पर उत्पादन में कमी की आशंका है।
किसानों का कहना है कि पहले टिड्डियों के हमले से फसलें खराब हुईं। इसके बाद बारिश और ओलावृष्टि ने नुकसान किया। अब मौसम खुला तो उम्मीद बंधी थी लेकिन अब इस रोग के कारण उत्पादन प्रभावित होने की आशंका हो गई है।
इस संबंध में कृषि विभाग के रिटायर्ड डबल एओ जगरूप सिंह ने बताया कि बालियों का टेढ़ापन और अद्र्धविकसित होना खरपतवार की रोकथाम के लिए की गई कीटनाशी का छिड़काव हो सकता है। कारण, 35 दिन बाद की जाने वाली यह खरपतकारनाशी के कारण पौधे असंतुलित पोषक तत्व ले लेते हैं। इसी कारण बालियां पूर्ण विकसित नहीं हो पाती।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग