श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में 19 लाख 79 हजार 790 मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक अप्रेल से शुरू होगी गेहूं की खरीद
श्रीगंगानगर. भारतीय खाद्य निगम और राजफैड एक अप्रेल से गेहूं की श्रीगंगानगर मंडल में खरीद शुरू करेगा। एफसीआई ने गेहूं की खरीद को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है तथा पर्याप्त मात्रा में बारदाना का स्टॉक भी है। गेहूं की खरीद इस बार ऑनलाइन की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष मार्च माह के आखिर में गेहूं की फसल को अंतिम समय में पर्याप्त सिंचाई पानी नहीं मिल पाया था। इस कारण गेहूं का उत्पादन और गुणवत्ता प्रभावित हुई थी,लेकिन इस बार गेहूं का उत्पादन व गुणवत्ता दोनों ही अच्छी है। इस बार पर्याप्त मात्रा में गेहूं का सिंचाई पानी मिला है। हालांकि, ऑनलाइन पंजीयन 15 मार्च से 25 जून तक किया जाएगा। साथ ही गेहूं की खरीद एक अप्रेल से 30 जून तक की जाएगी।
पिछले बार एफसीआई को नहीं मिला था गेहूं
गेहूं का इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य 2115 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। जबकि पिछले वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य से बाजार भाव अधिक था। इस कारण एफसीआइ व राजफैड को गेहूं नहीं मिला था। जबकि इस बार एफसीआई व राजफैड को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं मिलने की उम्मीद है।
पंजीयन के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य
गेहूं की एमएसपी पर खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुबह 7 से शाम 7.30 तक किया जाएगा। किसान स्वयं अथवा अन्य माध्यम से पोर्टल पर पंजीयन करवाना होगा। पंजीकरण के लिए जनआधार कार्ड अनिवार्य है। कृषक के लिए जन आधार कार्ड में पंजीकृत परिवार के एक या एक से अधिक सदस्यों (जिनके नाम से गिरदावरी है) भी पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।
गिरदावरी की मूल प्रति जरूरी
भूमि संबंधी दस्तावेज में पटवारी की ओर से जारी की गई गिरदावरी की मूल प्रति आवश्यक है। किराए की भूमि, बटाइदार, अनुबंध भूमि, भूमि मालिक का जन आधार, माह जिसमें बटाई का एग्रीमेंट हुआ है एवं रेट एग्रीमेंट की प्रति आवश्यक होगी। बैंक संबंधी दस्तावेजों में बैंक पासबुक की प्रति देनी होगी। किसानों को उनकी उपज के समर्थन मूल्य का उनके बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार गेहूं की फसल का उत्पादन व गुणवत्ता अच्छी है।
फैक्ट फाइल
श्रीगंगानगर जिले में गेहूं का गणित
-जिले में गेहूं की बुवाई- 2,19,351 हैक्टेयर क्षेत्रफल
-जिले में गेहूं का अनुमानित उत्पादन-989839 मैट्रिक टन
-जिले में प्रति हैक्टेयर गेहूं का उत्पादकता-45 क्विंटल
-गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य-2125 प्रति क्विंटल
हनुमानगढ़ जिले में गेहूं का गणित
-जिले में गेहूं की बुवाई- 2,17,200 हैक्टेयर क्षेत्रफल
-जिले में गेहूं का संभावित उत्पादन-989951 मैट्रिक टन
-जिले में प्रति हैक्टेयर गेहूं का उत्पादकता-44.75 क्विंटल
गेहूं की खरीद के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा। साथ ही गेहूं की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक अप्रेल से शुरू की जाएगी। गेहूं खरीद के लिए संबंधित विभाग ने माकूल व्यवस्था कर ली है।
-राकेश सोनी, डीएसओ
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में गेहूं की खरीद को लेकर एफसीआई ने पूरी तैयारियां कर ली है। बारदाना भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा गेहू खरीद से संबंधित प्रक्रिया एफसीआई ने पूरी कर ली है।
-चौधरी अभिरित, मंडल प्रबंधक, एफसीआई, श्रीगंगानगर।