
train
श्रीगंगानगर.
श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ रेलवे स्टेशनों पर जनवरी में रेलयात्रियों के लिए वाई फाई की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। हनुमानगढ़ में वाई-फाई की यह सुविधा इसी माह शुरू हो सकती है।बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम सी.आर. कुमावत ने बताया कि नए साल में मंडल के कई रेलवे स्टेशनों पर आम यात्रियों के लिए वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।
हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रेल कंपनी के तकनीकी अधिकारी वाईफाई सुविधा शुरू करने के लिए प्रयास में जुटे हैं। स्टेशन पर वाई-फाई की घोषणा वर्ष 2015-16 के बजट में की गई थी लेकिन यह सुविधा लोगों को अब मिल पाएगी। कुमावत ने बताया कि श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा नए साल में जनवरी में मिलनी शुरू हो जाएगी जबकि हनुमानगढ़ में वाई-फाई शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यह सुविधा हनुमानगढ़ में जल्द शुरू हो सकती है। रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा मिलने से आम यात्रियों को लाभ होगा।
श्रीगंगानगर-सीकर के बीच नई ट्रेन का प्रस्ताव
सीनियर डीसीएम कुमावत ने बताया कि चूरू, सीकर ब्रॉडगेज ट्रैक का उद्घाटन 9 दिसंबर को रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन करेंगे। चूरू-फतेहपुर ट्रैक पर ट्रेन शुरू हो जाने के बाद यात्री गाड़ी फतेहपुर तक जा सकेगी। सीकर-फतेहपुर के मध्य पैसेंजर ट्रेन पहले से ही चल रही है। सीकर-चूरू के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद श्रीगंगानगर से सीकर तक के लिए एक नई ट्रेन का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा गया है। इस प्रस्ताव की मंजूरी मिलने के बाद श्रीगंगानगर के लोगों को सीकर के लिए एक नई ट्रेन मिल सकेगी।
Published on:
06 Dec 2017 09:45 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
