रेलवे स्टेशन पर एक गेट होने से यात्रियों को आवागमन में होती है परेशानी
श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर सैकंड इंट्री गेट का निर्माण किया जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी। रेलवे के तकनीकी अधिकारियों ने इसका मास्टर प्लान तक तैयार कर लिया है। इसकी स्वीकृति तो पहले ही जारी कर दी थी। वर्तमान में रेलवे स्टेशन का एक ही इंट्री गेट है। इस कारण रेलवे स्टेशन पर जब एक साथ दो या तीन गाडिय़ां आती हैं तो रेलवे स्टेशन परिसर में मुख्य गेट पर बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है। इस कारण यात्रियों को आवागमन में बहुत ज्यादा परेशानी से जूझना पड़ता है। साथ ही रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर ऑटों की संख्या भी अधिक होती है। इस कारण आम व्यक्ति का वहां से निकलना भी मुश्किल होता है। इसको देखते हुए रेलवे ने माल गोदाम साइड की तरफ सैकंड इंट्री गेट बनाने का निर्णय किया गया था। इस बीच रेलवे ने यहां के माल गोदाम को बनवाली में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन का चयन कर लिया। अब यह स्टेशन आधुनिक बनेगा। इस कारण अब सैकंड इंट्री गेट का निर्माण द्वितीय फेज में किया जाएगा।
स्टेशन पर सुविधा की जाएगी विकसित
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले रेलवे स्टेशन का मास्टर प्लान तैयार किया गया। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन का द्वितीय इंट्री गेट के साथ चार नंबर प्लेटफार्म का निर्माण तथा लंबे प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। इंटरनेट की सुविधा तथा पार्किंग की बेहतर सुविधा विकसित की जाएगी। साथ ही रोशनी, छाया व पेयजल की व्यवस्था पहले से बेहतर की जाएगी। आरामदायक कुर्सियां लगेंगी। वेटिंगरूम बनाए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन पर एक लिफ्ट लग चुकी है तथा एक लिफ्ट जल्दी ही लगाई जाएगी।
श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं विकसित की जाएगी। रेलवे स्टेशन पर सैकंड इंट्री गेट का निर्माण भी किया जएगा। साथ ही स्टेशन पर एक लिफ्ट लगाई जा चुकी है तथा दूसरी लिफ्ट भी जल्दी लगाई जाएगी। साथ ही रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित हो चुका है।
-रामाअवतार, सहायक अभियंता,उत्तर पश्चिम रेलवे,बीकानेर मंडल