28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर पालिका चुनाव: सादुलशहर और पदमपुर के विजयी पाषज़्दों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का दबदबा

Municipality elections: women dominated more than men in the victorious races of Sadulshahar and Padampur- श्रीगंगानगर जिले की आठ पालिकाओं के 210 वाडोज़् में 126 पुरुष और 84 महिलाएं पाषज़्द निवाज़्चित

2 min read
Google source verification
नगर पालिका चुनाव: सादुलशहर और पदमपुर के विजयी पाषज़्दों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का दबदबा

नगर पालिका चुनाव: सादुलशहर और पदमपुर के विजयी पाषज़्दों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का दबदबा

श्रीगंगानगर. जिले की आठ नगर पालिकाओं के 210 वाडोज़् में 126 पुरुष और 84 महिलाएं पाषज़्द निवाज़्चित हुए है। वहीं इस बार सादुलशहर और पदमपुर नगर पालिकाओं के विजेता पाषज़्दों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का दबदबा रहा है।

जिला निवाज़्चन विभाग के सांख्यिकी प्रकोष्ठ के आंकड़ों के अनुसार सादुलशहर में कुल 25 वाडोज़् में से 13 महिलाएं और 12 पुरुष पाषज़्द निवाज़्चित हुए है। इसी प्रकार पदमपुर में कुल 25 वाडोज़् में भी 13 महिला पाषज़्द निवाज़्चित हुए है जबकि यहां पुरुष पाषज़्द 12 बने है। केसरीसिंहपुर में कुल 20 में से 13 पुरुष और 7 महिला पाषज़्द, श्रीकरणपुर में कुल 25 में से 18 पुरुष और 07 महिला पाषज़्द, गजसिंहपुर में कुल 20 में से 12 पुरुष और 08 महिला पाषज़्द, रायसिंहनगर में कुल 35 में से 21 पुरुष और 14 महिला पाषज़्द, अनूपगढ़ में भी 35 वाडोज़् में 21 पुरुष और 14 महिलाएं पाषज़्द, श्रीविजयनगर में 17 पुरुष और 8 महिला पाषज़्द बनकर नगर पालिका में पहुंची है।
सबसे युवा 18 और उम्रदराज 21 पाषज़्द बने
इन आठों पालिकाअेां में 25 साल तक आयु वगज़् में 18 पाषज़्द चुनकर आए है। खास बात ये कि 9 महिला और 9 पुरुष है। सबसे ज्यादा युवा पाषज़्द रायसिंहनगर पालिका में देखने को मिलेंगे। मतदाताओं ने रायसिंहनगर में 3 युवा पुरुष और 2 युवा महिलाओं को जीताकर भिजवाया है। 26 से 35 साल की आयु वगज़् में आठों पालिकाओं में 58 पाषज़्द चुने गए है। वहीं 36 से 50 साल आयु वगज़् में 82 पाषज़्द, 51 से 60 साल आयु वगज़् में 31 पाषज़्द बने है। 60 साल पार आयु वगज़् के पाषज़्दों की संख्या 21 पहुंची है। साठ साल पार आयु वगज़् में सबसे अधिक पाषज़्द पदमपुर में मिलेगी, यहां 7 पाषज़्द इस आयु वगज़् से निवाज़्चित हुए है। इसमें पांच पुरुष और दो महिलाएं है।
आरक्षण: सामान्य और एससी वगज़् के बराबर पाषज़्द
आठ पालिकाओं में निवाज़्चित पाषज़्दों के आरक्षण पर नजर डाली जाएं तो सामान्य वगज़् और एससी वगज़् के बराबर पाषज़्द जीते है।

सामान्य वगज़् के 74 पाषज़्द और एससी वगज़् के भी 74 पाषज़्द निवाज़्चित हुए है। सांख्यिकी प्रकोष्ठ के रिकाडज़् के अनुसार सामान्य वगज़् में 41 पुरुष और 33 महिला पाषज़्द है जबकि एससी वगज़् के पुरुष 48 और 26 महिला पाषज़्द जीती है।

ओबीसी के 57 पाषज़्द है, इसमें 32 पुरुष और 25 महिला शामिल है। एसटी के पांच ही पाषज़्द बने है, पांचों पुरुष है।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग