26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाटर कूलर से पानी पी रहे युवक को आया करंट और फिर हुआ ये

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर.

जिला मुख्यालय पर कोर्ट कैम्पस में गुरुवार शाम करीब चार बजे उस समय खलबली मच गई जब वाटर कूलर से पानी पी रहे एक युवक को करंट आ गया। उस समय वहां खड़े सहायक नाजिर अनिल गोदारा ने वाटर कूलर के लिए बिजली की तार को वहां से हटा दिया जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

तीन बच्चों की मां लुटेरी दुल्हन व दो दलाल गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार को कोर्ट परिसर के नकल शाखा के पास वाटरकूलर पर पानी पीने के लिए कृष्णा टाकीज एरिया का रहने वाला विकास वहां आया। जैसे ही उसने टूंटी को चालू किया तो वह करंट लगते ही झटपटाने लगा। एेसे में वहां आस-पास खड़े न्यायिक कर्मियों ने इस घटना को देखते हुए तत्काल बिजली की सप्लाई बंद कर दी। वाटर कूलर में बिजली की सप्लाई करने वाली केबल जैसे ही हटाई तो इस युवक की जान बच गई।

आयुष्मान भारत में शामिल होंगी जिले की चार पीएचसी

प्रत्यक्षदिर्शयों का कहना था कि इस मामले में पांच मिनट की देरी होती तो बड़ा हादसा हो जाता। न्यायिक कर्मियों का कहना था कि इस युवक के पांव में कोई चप्पल या जूते नहीं थे, एेसे में वह नंगे पांव ही पानी पीने के लिए जैसे ही वहां पहुंचा तो टूटी में प्रवाहित हो रहे कंरट की चपेट में आ गया। इस घटना को लेकर अधिवक्ता और न्यायिक कर्मी काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

छत से गिरने के बाद तारों में उलझे मजदूर की करंट से मौत

प्रशासनिक अधिकारी बोले, कराएंगे दुरुस्त

अधिवक्ता प्रदीप धेरड़ की अगुवाई में वकीलों ने घटनाक्रम के तत्काल बाद कोर्ट के प्रशासनिक अधिकारी रमेश गोयल, कोर्ट मैनेजर सुमित शर्मा को वाटर कूलर को दुरुस्त कराने की मांग की। इस पर दोनों अधिकारी वहां पहुंचे और बोले कि इस वाटर कूलर की तकनीकी खामियों को दूर कराया जाएगा।