16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंधी में पेड़ गिरने से युवक की मौत, घायल

- कई पेड़ गिरे

2 min read
Google source verification
accident

आंधी में पेड़ गिरने से युवक की मौत, घायल

श्रीगंगानगर.

सदर थाना इलाके में साहुवाला के समीप मंगलवार रात को तेज आंधी के दौरान सडक़ किनारे पेड़ गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। आंधी के दौरान शहर व आसपास के इलाके में कई पेड़ गिर गए।
पुलिस ने बताया कि पक्का साहरणा हनुमानगढ़ निवासी ओमप्रकाश पुत्र लालचंद ने रिपोर्ट दी है कि उसका भांजा ईश्वर (22) पुत्र रामप्रताप दो जी छोटी से अपने दोस्त मंजीत सिंह को बाइक पर मंगलवार रात को गांव से श्रीगंगानगर छोडऩे के लिए आ रहा था।

रास्ते में सहुवाला के समीप बाइक पर पेड़ गिरने से ईश्वर की मौत हो गई तथा उसका मित्र मंजीत घायल हो गया। शव को सामान्य चिकित्सालय में रखवाया गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।


स्प्रे चढऩे से युवक की मौत
- मृतक पंजाब के पन्नीवाला का
श्रीगंगानगर. पंजाब के अबोहर इलाके के गांव पन्नीवाला में मंगलवार रात को स्प्रे चढऩे से एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना अबोहर थाना पुलिस को भेज दी गई है।


चिकित्साकर्मियों ने बताया कि गांव पन्नीवाली अबोहर पंजाब निवासी तौही (26) पुत्र राजेन्द्र सिंह स्प्रे चढऩे के कारण अचेत हो गया था, जिसको परिजनों की ओर से श्रीगंगानगर के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने एमओटी में ही दम तोड़ दिया। इस मामले की सूचना चिकित्साकर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम पुलिस ने अबोहर पुलिस को सूचना दी। बुधवार सुबह पंजाब पुलिस पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंची है।

यहां भी पढ़े

सुरेशिया में फिर पकड़ा गया वेश्यावृत्ति का अड्डा - https://goo.gl/wbR63H

कथित धर्मांतरण प्रकरण में दो गिरफ्तार - https://goo.gl/qWHjkr

जिंस पर सट्टा लगाते दो पकड़े - https://goo.gl/1RYq1g

छत गिरने से दो पोतों सहित दादी की मौत - https://goo.gl/PKkVW2

समर्थन मूल्य पर बिके गेहूं का कब होगा उठाव - https://goo.gl/mwyxGj

सीखिए गणित के गुर, अंग्रेजी का उच्चारण - https://goo.gl/x1xnP8