23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा ने दिया इंजीनियरों को मात, सर में पंखा वाला हेल्मेट लगाकर बेचते हैं नीबू मिर्ची की माला

लखीमपुर खीरी के एक 77 वर्षीय बाबा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियों में देखा जा सकता है कि बाबा अपने सर पर हेल्मेट पहने हुए हैं और हेल्मेट के ऊपर पंखा लगाए रखे हैं। पंखा सोलर से चल रहा है ।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 21, 2022

fan.png

सर पर लगाए हुए पंखा

लखीमपुर खीरी : 77 वर्षीय एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। बाबा अपने सिर पर हेल्मेट में एक पंखा लगाए हैं और यह पंखा चल रहा है । बाबा चिलचिलाती धूप से निजात पाने के लिए के लिए यह एक नायाब तरीखा खोज निकाला है । नीबू बेचने वाले बाबा की इंजीनियरिंग देखकर लोग दंग हो गए हैं।

बाबा का पंखा सोलर ऊर्जा से चल रहा है । पंखा उन्हें भरी गर्मी में राहत दे रहा है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है । बाबा का हेल्मेट प्लास्टिक का है और उसी हेल्मेट के ऊपर एक सोलर प्लेट लगाए हैं और नीचे की तरफ पंखा का मुंह कर रखा है जिससे पंखा का सीधा बाबा के मुंह पर लगे । पंखा बाकायदा सोलर से जुड़ा हुआ है ।

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर के चढ़ावे में हुआ भ्रष्टाचार, मंडलायुक्त के निर्देश पर डीएम कौशल राज शर्मा ने शुरू की जांच,आरोपी फरार

कौन हैं जुगाड़ू बाबा ?
जुगाड़ू बाबा लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं । इनका नाम लल्लू राम है । लल्लूराम प्रतिदिन काम के लिए बाहर रहते हैं। वो घर-घर जाकर फूल और नींबू मिर्च की माला बेचते हैं। इसी चिलचिलाती धूप के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई। इस वजह से वह अपना सामान बेचने के लिए बाहर नहीं जा पा रहे थे और इससे उनके और उनके परिवार का जीना और मुश्किल हो गया था। इससे परिवार पर भारी असर पड़ा क्योंकि वे मुश्किल से अपना गुजारा कर पा रहे थे।

फिलहाल बाबा पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और बाबा को अब एहसास हुआ है कि उन्हें एक ऐसे पंखे की आवश्यकता है जो वह कहीं भी जाएं तो चलता रहे । बाबा ने पोर्टबल पंखे को बनाने को सोचा । बताया जा रहा है कि बाबा इस पंखे को बनाने के लिए जो भी समान लगा है, वह इधर ऊधर मांग करके बनाई है।

यह भी पढ़ें: खिलाड़ी सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या करने वाले दोनों अपराधी पकड़े गए, माफी मांगते हुए वीडियो वायरल

बाबा का कहना है कि मेरी कमाई बहुत है और जो प्रतिदिन कमाई हो पाती है। उससे मेरे परिवार का खर्च चलता है । इसलिए मैं अपना पैसा इस पंखे को बनाने में खर्च नहीं करना चाहता था । लल्लूराम रोजाना ग्राहकों को घर-घर जाकर फूलों की माला बेचते हैं और उससे जो पैसा मिलता है उस पैसे से अपने के परिवार का पेट पालते हैं।