
सर पर लगाए हुए पंखा
लखीमपुर खीरी : 77 वर्षीय एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। बाबा अपने सिर पर हेल्मेट में एक पंखा लगाए हैं और यह पंखा चल रहा है । बाबा चिलचिलाती धूप से निजात पाने के लिए के लिए यह एक नायाब तरीखा खोज निकाला है । नीबू बेचने वाले बाबा की इंजीनियरिंग देखकर लोग दंग हो गए हैं।
बाबा का पंखा सोलर ऊर्जा से चल रहा है । पंखा उन्हें भरी गर्मी में राहत दे रहा है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है । बाबा का हेल्मेट प्लास्टिक का है और उसी हेल्मेट के ऊपर एक सोलर प्लेट लगाए हैं और नीचे की तरफ पंखा का मुंह कर रखा है जिससे पंखा का सीधा बाबा के मुंह पर लगे । पंखा बाकायदा सोलर से जुड़ा हुआ है ।
कौन हैं जुगाड़ू बाबा ?
जुगाड़ू बाबा लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं । इनका नाम लल्लू राम है । लल्लूराम प्रतिदिन काम के लिए बाहर रहते हैं। वो घर-घर जाकर फूल और नींबू मिर्च की माला बेचते हैं। इसी चिलचिलाती धूप के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई। इस वजह से वह अपना सामान बेचने के लिए बाहर नहीं जा पा रहे थे और इससे उनके और उनके परिवार का जीना और मुश्किल हो गया था। इससे परिवार पर भारी असर पड़ा क्योंकि वे मुश्किल से अपना गुजारा कर पा रहे थे।
फिलहाल बाबा पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और बाबा को अब एहसास हुआ है कि उन्हें एक ऐसे पंखे की आवश्यकता है जो वह कहीं भी जाएं तो चलता रहे । बाबा ने पोर्टबल पंखे को बनाने को सोचा । बताया जा रहा है कि बाबा इस पंखे को बनाने के लिए जो भी समान लगा है, वह इधर ऊधर मांग करके बनाई है।
बाबा का कहना है कि मेरी कमाई बहुत है और जो प्रतिदिन कमाई हो पाती है। उससे मेरे परिवार का खर्च चलता है । इसलिए मैं अपना पैसा इस पंखे को बनाने में खर्च नहीं करना चाहता था । लल्लूराम रोजाना ग्राहकों को घर-घर जाकर फूलों की माला बेचते हैं और उससे जो पैसा मिलता है उस पैसे से अपने के परिवार का पेट पालते हैं।
Updated on:
21 Sept 2022 05:35 pm
Published on:
21 Sept 2022 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
