16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलुरु : झील में लगी भीषण आग, आसमान में फैल गया धुएं का गुबार

राज्य के फायर ब्रिगेड विभाग के उप निदेशक ने कहा है कि झील के आसपास फैले कचरे में छोटी सी चिंगारी के कारण आग लग गई, जो काफी फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Punit Kumar

Feb 18, 2017

Bellandur Lake

Bellandur Lake

बेंगलुरु के बेलंडर झील में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां इससे निकलने वाला जहरीला धुआं लोगों के लिए चिंता का कारण बन चुका है। गुरुवार को यहां के बेलंडर झील में आग लगी जो धीरे - धीरे बढ़कर विकराल हो गया। जिससे इस इलाके में बड़े पैमाने पर धुआं निकल रहा है।

झील में आग लगने से वहां आसमान धुएं से भर गया। तो वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद इस आग को काफी मशक्कत के बुझाया गया। इस तरह इस झील में बार - बार आग लगने से इलाके के लोगों में डर का माहौल बन गया है।

तो वहीं इस आग लगने का मुख्य कारण यहां झील के आसपास पड़े खचरे को मना जा रहा है। तो वहीं इससे पहले आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश हो रही थी। साथ ही आग लगने के पीछे प्रदूषण को मुख्य कारण माना जा रहा था।

झील क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों ने इस लापरवाही के लिए बीबीएमसी के खिलाफ आवाज भी उठा चुके हैं। तो वहीं मामले को देखते हुए राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन लक्ष्मण ने कहा है कि स्थिति को देखते हुए बीबीएमपी, बेंगलुरु जल आपूर्ति, सीवेज बोर्ड के अलावा अन्य को इस क्षेत्र में डंपिंग रोकने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।

वहीं राज्य के फायर ब्रिगेड विभाग के उप निदेशक ने कहा है कि झील के आसपास फैले कचरे में छोटी सी चिंगारी के कारण आग लग गई, जो काफी फैल गई। हालांकि अब विभाग ने इस आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।

गौरतलब है कि इस झील में अक्सर आग लग जाती है जिनका मुख्य कारण झील में गिरने वाले खतरनाक रसायन को कहा जाता है।

ये भी पढ़ें

image