
बिहार में झमाझम बारिश का अलर्ट
Bihar Rain Alert: बिहार के इन 11 जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल बिहार में अगले तीन घंटे झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 3 घंटे के दौरान सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, जहानाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, मुंगेर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इन शहरों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी।
बारिश के साथ साथ इन शहरों में 30 से 40 की रफ्तार से हवा चलेगी।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 21 जून को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, खगड़िया, जमुई, मुंगेर,अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, बांका और भागलपुर जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ठनका गिरने की भी संभावना व्यक्त किया गया है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के दौरान 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की उम्मीद है।
झारखंड में हो रही झमाझम बारिश के कारण बिहार के गया के फल्गु नदी पानी से लबालब भर गया है। झारखंड में हुई जोरदार बारिश के कारण जलप्रपात के पानी में वृद्धि हुई है। जहानाबाद और नालंदा जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। पटना स्थिति कंट्रोल रूम से पूरे बिहार पर नजर रखी जा रही है। झारखंड में पिछले चार दिनों से हो रही अत्यधिक बारिश के कारण राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे छह स्थानों पर तटबंध और बांध क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बिहार में पिछले चार दिनों में राज्य में 56.7 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे जून की औसत बारिश 267 एमएम बारिश होनी चाहिए। पिछले चार दिनों में औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर, सीवान में भारी बारिश हुई है। सोमवार को पटना के नौबतपुर में सबसे अधिक 38 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। दिनभर रुक-रुककर बारिश होने से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई।
Updated on:
21 Jun 2025 11:12 pm
Published on:
21 Jun 2025 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
