छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने सोमवार को जिन 4 पुलिसवालों को अगवा किया था, उनके शव मंगलवार को मिले। बताया जाता है कि जिस जगह से माओवादियों ने उनको अगवा किया था, उससे महज पांच किलोमीटर की दूरी पर उनके शव मिले हैं।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने सोमवार को जिन 4 पुलिसवालों को अगवा किया था, उनके शव मंगलवार को मिले। बताया जाता है कि जिस जगह से माओवादियों ने उनको अगवा किया था, उससे महज पांच किलोमीटर की दूरी पर उनके शव मिले हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीजापुर जिले के बेदरे थाना में तैनात वे चारों आरक्षक सोमवार दोपहर कुटरू से बेदरे के लिए रवाना हुए थे। इसकी सूचना मिलने पर माओवादियों ने उनको बीच रास्ते से अगवा कर लिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन चारों आरक्षकों की धारदार हथियार से हत्या की गई है। उनके शवों को जंगल क्षेत्र में सड़क किनारे फेंका गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन चार आरक्षकों के हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस टीमें जंगलों में भेजी गई हैं।