
car accident
दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार कार ने लोगों को अपना निशाना बनाया है। दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर बैठे लोगों पर कुचल दिया। जिससे मौके पर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
तेजी से आ रहे कार ड्राइवर ने कश्मीरी गेट इलाके में अपना नियत्रंण खो दिया और एक फुटपाथ पर कार चढ़ा दी, जहां लोग बैठे हुए थें। सूत्रों के मुताबिक जिस समय ये हादसा हुआ और भी लोग वहां मौजूद थे। लोगों का कहना है कि कार ड्राइवर की स्पीड काफी अधिक थी। घटना के बाद लोगों ने कार के चालक को पकड़ लिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद वारदात की जगह पुलिस पहुंची और कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल कार चालक से पूछताछ चल रही है। जबकि हादसे में घायल लोगों का इलाज नजदीक के अस्पताल में कराया जा रहा है।
Published on:
24 Jun 2017 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
