22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भव्य तरीके से मनायें जयललिता की जयंती:शशिकला

आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में दोषी ठहराई गईं शशिकला इस समय बेंगलुरू जेल में बंद हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हर वर्ष जयललिता का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

balram singh

Feb 23, 2017

 sasikala

sasikala

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता की पहली जयंती की पूर्व संध्या पर अन्नाद्रमुक की महासचिव वी.के.शशिकला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे राज्य में लोगों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करके भव्य तरीके से 'अम्मा' की जयंती मनाएं।

आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में दोषी ठहराई गईं शशिकला इस समय बेंगलुरू जेल में बंद हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हर वर्ष जयललिता का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाया जाए।

उन्होंने कहा कि हाल में पार्टी में संकट के दौरान जयललिता की आत्मा ने हमारा मार्गदर्शन किया। उनके जन्मदिन पर हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अम्मा द्वारा दिया गया सुशासन इस सरकार में भी जारी रहे।

उन्होंने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं कि जयललिता अब हमारे साथ नहीं हैं। पिछले 33 वर्षों से मैंने उनके साथ और उनकी यादों के साथ पूरे उत्साह के साथ उनका जन्मदिन मनाया। पहले हम उन्हें बधाई देकर जयललिता का जन्म दिन मनाते थे। इस वर्ष हम उनकी फोटो के सामने पार्टी को बचाने की शपथ लेंगे और राज्य में सुशासन को जारी रखेंगे। उनकी आत्मा हमारा मार्गदर्शन करेगी।

शशिकला ने पार्टी कार्यकर्ताओं से गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने और जयललिता की फोटो हर स्थान पर रखने और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए भी कहा है।

ये भी पढ़ें

image