कानून की रक्षा करने वाले ही अगर कानून के भक्षक बन जाएंगे तो क्या हाल होगा? कुछ ऐसा ही शर्मनाक वाक्या देश की राजधानी दिल्ली में हुआ, यहां पुलिस के एक एएसाई पर शराब के नशे में रिवॉल्रर की नोक पर महिला से रेप करने का आरोप लगा है।
वहीं इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर हमला करते हुए कानून-व्यवस्था पर उंगली ऊठाई है। साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी से इस्तीफे की मांग की है।
रिवॉल्वर की नोक पर महिला से रेपपीड़िता महिला ने बताया कि दिल्ली पुलिस का एक एएसआई शराब के नशे में धुत था और उसने रिवॉल्वर की नोक के दम पर उसका रेप किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी एएसआई को जेल भेज दिया है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदातबताया जा रहा है कि एएसआई की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इसे अहम सबूत मान कर जांच कर रही है।
आप की मांग- बस्सी इस्तीफा देंएएसआई द्वारा इस तरह की घिनौनी हरकत को अंजाम देने पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है। आप के नेता आशीष खेतान ने कहा कि हम इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी से इस्तीफे की मांग करेंगे।
कानून-व्यवस्था का ध्यान कौन रखेगा?खेतान ने कहा कि जब पुलिस ही इस तरह की शर्मनाक घटनाओं में शामिल होगी और कानून-व्यवस्था का ध्यान कौन रखेगा?