scriptDeputy CM's OSD wanted to cheat BJP leader 1.5 crores Police arrested | यूपी के डिप्टी सीएम का ओएसडी बता करके बीजेपी नेता से ठगना चाहा 1.5 करोड़, मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया | Patrika News

यूपी के डिप्टी सीएम का ओएसडी बता करके बीजेपी नेता से ठगना चाहा 1.5 करोड़, मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Published: Sep 22, 2022 12:55:18 pm

Submitted by:

Anand Shukla

मौलाना सैय्यद हसनैन बकई ने खुद को डिप्टी सीएम का ओएसडी बता करके बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्‍ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से करीब 1.5 करोड़ रूपये वसूलना चाहा लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है ।

maulana.png
मौलाना हसनैन बकाई
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मौलाना ने खुद को यूपी डिप्टी सीएम का ओएसडी बता करके भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्‍ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी से करीब 1.5 करोड़ रूपए वसूलना चाहा। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है कि जब पुलिस को यह मामला पता चला कि कोई मौलना खुद को डिप्टी सीएम का ओएसडी बताकर पैसे वसूलने का काम कर रहा है तब पुलिस ने मौलना को सर्च करना शुरू कर दिया ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.