
बारिश के बाद सड़क पर बहता पानी
अलवर जिले के सकट क्षेत्र और आसपास के गांवों में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमान में बादल छा गए और देखते ही देखते तेज हवाओं के झोंकों के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच कुछ समय के लिए चने के आकार के ओले भी गिरे, जिससे किसानों और स्थानीय निवासियों ने खुशी प्रकट की।
मौसम का यह अचानक बदला मिजाज करीब आधे घंटे तक बना रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज बारिश और ओलों के कारण तापमान में गिरावट आई और गर्मी से कुछ राहत मिली। बच्चों और युवाओं ने बारिश का आनंद भी लिया।
मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई थी। यदि इसी प्रकार मौसम बना रहा, तो आने वाले दिनों में और भी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती हैं। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि मौसम खराब होने पर सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: अशोक लीलैंड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 दमकल वाहनों से पाया आग पर काबू
Published on:
29 May 2025 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
