
आम आदमी पार्टी में मचे सियासी घमासान से दिल्ली के सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल काफी दुखी हैं।
केजरीवाल ने मंगलवार सुबह टि्वटर पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आप मेे इन दिनों चल रहे घटनाक्रम से वह काफी व्यथित हैं। दिल्ली की जनता ने जो भरोसा किया है, यह उससे विश्वासघात है।
अंदरूनी घमासान से खुद को अलग करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह केवल दिल्ली में प्रशासन और कामकाज पर अपना ध्यान देंगे।
उन्होंने कहा है कि दिल्ली की जनता ने पार्टी में जो विश्वास व्यक्त किया है उसे वह किसी भी हालत में टूटने नहीं देंगे।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से आप में दरार की खबरें आ रही हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण कई मुद्दों पर के जरीवाल से असहमति जता चुके हैं।
उनका आरोप है कि पार्टी एक व्यक्ति विशेष पर केंद्रित होती जा रही है। वहीं, केजरीवाल खेमे का आरोप है यह सब उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पद से हटाने की कोशिश के तहत हो रहा है।
पार्टी में आंतरिक कलह की खबरों के बीच एक अन्य वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार को कहा था कि चार मार्च को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है, जिसमें इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि पार्टी में किसी तरह की असहमति है, तो इस पर आंतरिक रूप से चर्चा होनी चाहिए, न कि सार्वजनिक तौर पर।
Published on:
03 Mar 2015 06:35 am
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
