1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: वीडियो क्यों बनाया? पूछने पर बिहटा में भड़की हिंसा, पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त

Crime News महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बना रहे लोगों को मना करने पर वे आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया। इससे पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

2 min read
Google source verification

महिला पुलिसकर्मी । सांकेतिक फोटो

Crime News: पटना के बिहटा में महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने पर बवाल का एक मामला सामने आया है। महिला पुलिसकर्मी का इसका विरोध करने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। महिला की सूचना पर पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं, लेकिन पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना बिहटा के पतसा गांव की है।

क्या है मामला

पुलिस के अनुसार, शनिवार को कुछ लोग ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बना रहे थे। महिला पुलिसकर्मी ने जब इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। महिला ने इसकी तत्काल डायल-112 को सूचना दे दी। पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

सुधीर मांझी गिरफ्तार

लेकिन. आस- पास के थानों की पुलिस के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हुई। पुलिस ने एक युवक सुधीर मांझी को इस मामले में गिरफ्तार किया है। बिहटा थानाध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने पर डायल 112 पहुंची थी, स्थानीय लोग पुलिस को देखते ही पथराव शुरू कर दिया। इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई हो रही है।

दरभंगा में कथावाचक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

दरभंगा में एक मंदिर के कथावाचक श्रवण दास जी महाराज पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप पीड़ित लड़की की मां ने लगाया है। यह मामला जिला के लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज हुआ है। नाबालिग की मां ने प्राथमिकी में श्रवण दास पर दुष्कर्म और मौनी बाबा पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। मामले के सामने आने पर महिला पुलिस पीड़िता से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाने में लग गई है।

महिला थाना में एफआईआर दर्ज

पीड़िता की मां ने अपने आवेदन में लिखा है कि श्रवण दास ने एक कार्यक्रम में उनसे नंबर लिया था। इसके बाद श्रवण दास यदा-कदा उनकी पुत्री से मिलते थे। 24 फरवरी 2024 को वो उनके घर पर ही किराया में रहने आ गए। उन्होंने जान पहचान का लाभ उठाकर मेरी बेटी से 12 मार्च 2024 को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वे बार बार उसके साथ दुष्कर्म करने लगे। पीड़िता की मां ने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरी लड़की नाबालिग है, इसलिए वह बाबा का इरादा नहीं भांप पाई। श्रवण दास जी महाराज इसका लाभ उठाकर मेरी बेटी के साथ कई बार दुष्कर्म किया। मेरी बेटी के मां बनने पर उन्होंने धमकी देकर उन्होंने गर्भपात करा दिया।

शादी करने के बाद रखने से किया इंकार

परिवार का कहना है कि जब हमें पता चला तो मौनी बाबा से शिकायत की। मौनी बाबा के हस्तक्षेप पर 29 नवंबर 2024 को श्रवण दास जी महाराज ने शादी कर ली। लेकिन अब वो बेटी को साथ रखने को तैयार नहीं, पैसे लेकर मामला रफा-दफा करने को कह रहे। महिला थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई हो रही।