इसमें सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ ही नए पर्यटन स्थलों को खोलना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी ही नहीं जम्मू और लद्दाख के इलाके में भी कई ऐसे स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में प्राकृतिक जलाशयों के साथ रंजीत सागर और बगलिहार जैसे मानवनिर्मित जलाशय भी काफी खूबसूरत हैं।