अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सुप्रीमो एवं तलिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयलिलता ने शनिवार को विधायक पद की शपथ ली।
27 जून को हुए उपचुनाव में जयललिता आर के नगर विधानसभा सीट से रिकार्ड एक लाख 50 हजार 722 वोटों से विजयी रही थीं। विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने जयलिलता को सचिवालय में अपने चेंबर में एक सादे समारोह में विधायक पद की शपथ दिलवायी।
इस मौके पर जयलिलता के मंत्रिमंडल के सहयोगी उपस्थित थे। आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरु की एक अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद जयलिलता गत वर्ष सितंबर में मुख्यमंत्री पद से हट गई थीं।
इस वर्ष 11 मई को कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद उन्होंने 23 मई को पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उसके बाद उन्हें छह माह के अंदर विधान सभा की सदस्यता लेनी थी।
उप चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सी महेंद्रन जयलिलता के निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे। महेंद्रन समेत आर के नगर सीट के सभी 27 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।