27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Majhi Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिण योजना बंद नहीं होगी, महाराष्ट्र के सीएम ने की घोषणा

Majhi Ladli Bahin Scheme : मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1,500 रुपये भेजे जाएंगे। इसके योजना का लाभ पाने के लिए महिला की सालाना पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 08, 2024

Maharashtra Ladli Behna Yojana

Majhi Ladli Bahin: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) की तर्ज पर महाराष्ट्र में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ 1 जुलाई से लागू है। इस योजना का मकसद राज्य की लाखों महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके तहत राज्य सरकार लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये भेजेगी। हालांकि, लाभार्थी महिला की वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, विपक्ष इस योजना को चुनावी शिगूफा बता रहा है। जिसके बाद अब खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है।

यह भी पढ़े- Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की लाडकी बहिण योजना में बड़ा बदलाव, सरकार ने बदले नियम, अब ये महिलाएं भी कर सकेंगी आवेदन

शिवसेना प्रमुख व सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य के हालिया बजट में घोषित सभी योजनाएं स्थायी हैं। उन योजनाओं के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं। इन योजनाओं के तहत महिलाओं को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर और मासिक सहायता प्रदान की जाएगी।

दरअसल राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ने दावा किया था कि शिंदे सरकार की मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना विधानसभा चुनाव से पहले महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए है और यह योजना दो-तीन महीनों में बंद कर दी जाएगी। ठाकरे ने कहा था कि सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार जीतकर वापस नहीं आएगी और अगर सत्ता में आती भी है तो इन योजनाओं को बंद कर देगी।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिंदे ने कहा, महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये और सालाना 18,000 रुपये देने की योजना, साथ ही तीन सिलेंडर मुफ्त देना बहनों के लिए रक्षा बंधन का उपहार है। इसके लिए बजट में फंड आवंटित किए गए हैं। यह लंबे समय तक चलने वाली योजना है।

पिछले सप्ताह महाराष्ट्र विधानसभा में पेश किए गए बजट में महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की। इसमें महिलाओं को तीन मुफ्त सिलेंडर देने वाली मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, 21-65 उम्र वर्ग की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये का मासिक भत्ता देने के लिए मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना के साथ-साथ महिलाओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की योजना शामिल है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इसी साल अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है।