Mumbai News Live Updates: गुवाहाटी में शिवसेना के बागियों से बोले एकनाथ शिंदे- हमें बीजेपी का समर्थन है, जरूरत पड़ने पर आएंगे साथ
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुख्यमंत्री की अपील का कोई असर नहीं दिख रहा है। बताना चाहते हैं कि शिवसेना में बगावत अब भी जारी है। आज शिवसेना के तीन और विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं। इससे पहले चार बुधवार रात पहुंचे थे।
दूसरी तरफ बुधवार को लगातार बैठकों के बाद देर शाम उद्धव ठाकरे ने बड़ा फैसला लेते हुए सीएम आवास को छोड़ दिया और अपने घर (मातोश्री) पहुंच गए हैं। साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक लाइव में बागी नेताओं से कहा कि वह सामने आकर बात करें।