दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को पत्नी लिपिका मित्रा के साथ घरेलू हिंसा के मामले में गुरूवार को उनके कुत्ते 'डॉन' के साथ तलब किया।
द्वारका नार्थ पुलिस स्टेशन के लिए रवाना होने से पहले दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री ने ट्वीट किया, 'मुझे आईओ की तरफ से कुत्ते के साथ पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मैं डॉन के साथ सेक्टर 23 द्वारका पुलिस स्टेशन जा रहा हूं। मैं नहीं जानता कि वे अब डॉन से क्या चाहते है।'
भारती ने दिल्ली पुलिस पर जांच के नाम पर उनके कुत्ते का शोषण किए जाने का आरोप लगाया और जानवरों के प्रति अपने स्नेह के लिए जाने जानी वाली केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी की इस मामले पर चुप्पी पर सवाल उठाया।

गौरतलब है कि सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। इससे पहले उनकी पत्नी की शिकायत पर एक स्थानीय अदालत ने सोमनाथ भारती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

दिल्ली पुलिस ने अदालत से भारती के कुत्ते को हिरासत में लेने की इजाजत भी मांगी थी। क्योंकि भारती की पत्नी लिपिका मित्रा ने सोमनाथ पर कुत्ते से अटैक कराने का इल्जाम लगाया था।