25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेताओं की हत्या का मामला: एनआईए  की टीम जांच के लिए भरुच पहुंची

भरुच में दो भाजपा नेताओं की हत्या के मामले की जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम भरुच पहुंची। डीजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम के दस सदस्यों ने भरुच पुलिस अधीक्षक शोभा भूतड़ा से इस मामले में जानकारी प्राप्त कर जांच प्रक्रिया शुरू की।

2 min read
Google source verification

image

Firoz Khan Shaifi

Dec 07, 2015

शहर में दो भाजपा नेताओं की हत्या के मामले की जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम भरुच पहुंची। डीजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम के दस सदस्यों ने भरुच पुलिस अधीक्षक शोभा भूतड़ा से इस मामले में जानकारी प्राप्त कर जांच प्रक्रिया शुरू की।

भाजपा नेता शिरीष बंगाली व प्रज्ञनेश मिस्त्री की हत्या से प्रदेश में सनसनी मच गई थी। हत्या की सुपारी में दाउद इब्राहिम के इशारे पर उसके खास माने जाने वाले जावेद चिकना का हाथ होने की पुष्टि के बाद पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई।

राज्य की एटीएस तथा क्राइम ब्रांच की टीम सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की जांच के दौरान इस मामले में पुलिस अब तक 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।


चार राज्यों में होगी जांच
दाउद इब्राहिम के इशारे पर गुजरात के अलावा अन्य चार राज्यों में भाजपा और संघ से जुड़े नेताओं की हत्या के योजना की बात सामने आने के बाद एनआईए की ओर से दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार व कर्नाटक में भी जांच शुरू करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।
dawood ibrahim new
इन राज्यों की पुलिस को आतंकी माड्यूल के बारे में जानकारी देकर सतर्क रहने को कहा गया है।