शहर में दो भाजपा नेताओं की हत्या के मामले की जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम भरुच पहुंची। डीजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम के दस सदस्यों ने भरुच पुलिस अधीक्षक शोभा भूतड़ा से इस मामले में जानकारी प्राप्त कर जांच प्रक्रिया शुरू की।
भाजपा नेता शिरीष बंगाली व प्रज्ञनेश मिस्त्री की हत्या से प्रदेश में सनसनी मच गई थी। हत्या की सुपारी में दाउद इब्राहिम के इशारे पर उसके खास माने जाने वाले जावेद चिकना का हाथ होने की पुष्टि के बाद पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई।
राज्य की एटीएस तथा क्राइम ब्रांच की टीम सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की जांच के दौरान इस मामले में पुलिस अब तक 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।