बीजेपी-शिवसेना सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे का 206 करोड़ के घोटाले में नाम आने पर विपक्ष के हमलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुंडे का बचाव करते हुए विपक्ष पर हमला किया है।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने पंकजा मुंडे के खिलाफ लगे आरोपों पर कहा कि विपक्ष सबूत दे तो सरकार जांच कराने के लिए तैयार है। इससे पहले गुरुवार को फड़नवीस ने कहा था कि बिना तथ्यों की जानकारी के इस मामले को उछालकर मुद्दा बनाया जा रहा है।
मामले में निष्पक्ष जांच हो
महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे का नाम भ्रष्टाचार के एक मामले में सामने आने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई-ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। अठावले ने कहा कि इस मामले में मुंडे को फंसाने में उनके परिवार की भूमिका है। वह इस मामले में किसी भी जांच के लिए तैयार हैं तो इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिसने अपने शासन काल में भ्रष्टाचार किए वह अब मुंडे पर उंगली उठा रहे हैं।
क्या है मामला
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आदिवासी बच्चों को दी जाने सुविधाओं की खरीद में 206 करोड़ रुपए का घोटाला होने की बात सामने आई थी। आरोप है कि इस खरीद के लिए पंकजा मुंडे ने नियमों को ताक पर रखकर खरीदी को मंजूरी दी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक मुंडे को चिट्ठी भेजकर बताया गया कि आदिवासी छात्रों को दी जा रही चिक्की, मूंगफली पट्टी में मिट्टी मिली है। उन्होंने बताया कि यह खाने लायक नहीं है। पंकजा मुंडे ने ही 206 करोड़ रुपए में चिक्की, दरी. डिश और किताबों को खरीदने के लिए नियमों को ताक पर रख कर क्लियरेंस दी थी। मुंडे ने 13 फरवरी को खरीद की मंजूरी दी थी।