21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदिशा में खुला देश का पहला पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र

पिछले दिनों मुख्यमंत्री इंदौर में पासपोर्ट लघु सेवा केन्द्र के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए थे। इसके साथ ही जबलपुर, ग्वालियर और सतना में भी लघु पासपोर्ट कार्यालय खोले जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

balram singh

Feb 26, 2017

Post office Passport Service center

Post office Passport Service center

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में भारत के पहले पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। यह लघु केन्द्र पासपोर्ट सेवा केन्द्र के रूप में कार्य करेगा। इसके शुरू होने से विदिशा सहित रायसेन, गुना, अशोकनगर, सागर और दमोह जिले के नागरिकों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिये भोपाल नहीं जाना पड़ेगा।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री इंदौर में पासपोर्ट लघु सेवा केन्द्र के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए थे। इसके साथ ही जबलपुर, ग्वालियर और सतना में भी लघु पासपोर्ट कार्यालय खोले जाएंगे।

चौहान ने विदिशा में पासपोर्ट कार्यालय आरंभ करने में आवश्यक सुविधाएं जुटाने के लिए मध्यप्रदेश के पोस्ट मास्टर जनरल हक को धन्यवाद दिया। चौहान ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र शासन के सहयोग से मध्यप्रदेश को ऐसी सुविधाएं मिल रही हैं, जिनके बारे में कुछ वर्ष पूर्व सोचना भी मुश्किल था।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सहयोग से मध्यप्रदेश में पासपोर्ट सुविधा का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री थे, उस समय मध्यप्रदेश को पहले पासपोर्ट कार्यालय की सुविधा मिली थी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि विदिशा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। साथ ही विदिशा के पास औद्योगिक केन्द्र का भी निर्माण हो रहा है।

चौहान ने कहा कि अकेले विदिशा जिले में ओला-वृष्टि प्रभावित किसानों के खातों में 270 करोड़ की राहत और 306 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि जमा करवाई जा रही है। इस अवसर पर उद्यानिकी राज्य मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक कल्याण सिंह ठाकुर और वीर सिंह पवार भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image