महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के सेक्स वर्कर्स ने चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए कुछ ऐसा काम किया जिससे जानकर आपकी आंखों में आसूं आजाऐंगे। उन्होने अपनी तरफ से बचत की और एक लाख रुपये जमा करने के लिए केवल एक वक्त का खाना खाया। इस एक लाख रुपये की रकम को चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के बचाव कार्य के लिए दान में दिया गया।
इन सेक्स वर्कर्स ने जिला कलेक्टर अनिल कावड़े को एक लाख रुपये का चैक एक सामाजिक संस्था स्नेहलया में एक आयोजन के दौरान सौंपा। स्नेहलया के संस्थापक गिरीश कुलकर्णी ने कहा कि " जब से उनको चेन्नई में बाढ़ से आई तबाही का पता चला, यह महिलाऐं उन चार दिनों में काफी बेचैन हो गई। उन्होने वहां के निवासियों की मदद करने का फैसला किया।"
उन्होने बताया कि "उन्होने हमें कहा कि तमिलनाडू में बड़ी आपदा आई है और उनको बचाव कार्य में मदद की जरुरत है। उन्होने अपनी बचत को एक तरफ रख दिया और दिन में केवल एक बार खाना शुरु किया।"
कुलकर्णी ने बताया कि "जिले में करीब 3,000 सेक्स वर्कर्स है। और पश्चिमी महाराष्ट्र में लगभग 2,000 ", सेक्स वर्कर्स ने राहत कोष में अपना योगदान दिया है। "
"हम दिल्ली में स्थित सामाजिक संस्था से लगातार संपर्क में है, ताकि चैन्नई में बाढ़ पीड़ितों को राहत दे सके।