शीना बोरा मर्डर केस में इंद्राणी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी को 3 दिन की सीबीआई रिमांड में भेजा गया है। वहीं सीबीआई की ओर से चार्जशीट के जरिए नए खुलासे हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चार्जशीट में साफ है कि इंद्राणी मुखर्जी ने पीटर की प्रॉपर्टी के लिए शीना बोरा की हत्या की थी। पीटर मुखर्जी इस हत्याकांड में शामिल थे और हत्या के दौरान भी वो इंद्राणी के संपर्क में थे। पीटर पर आरोप है कि उन्हें हत्या के बारे में सब पता था, लेकिन उन्होंने सच छुपाकर रखा।
कॉकटेल है शीना की मर्डर मिस्ट्री?
नए खुलासों के मुताबिक इद्राणी मुखर्जी का दूसरी बेटी विधि के लिए प्यार और पहली बेटी शीना के लिए नफरत इस मर्डर की बड़ी वजह थी। बता दें कि विधि इंद्राणी के दूसरे पति संजीव खन्ना की बेटी थी और पीटर मुखर्जी ने उसे गोद ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शीना का प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगना भी हत्या की एक वजह माना जा रहा है। साथ ही इंद्राणी को राहुल मुखर्जी और शीना के रिश्ते से भी ऐतराज था। सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार शीना की ओर से मिलने वाली धमकियां, राहुल मुखर्जी से उसके संबंध और दूसरी बेटी विधि के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर के चलते इंद्राणी ने शीना की हत्या की।
विधि ने किया था शीना को वॉर्न
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार्जशीट में बताया गया है कि इंद्राणी की दूसरी बेटी विधि खन्ना को पता चल गया था कि कुछ गलत होने जा रहा है। इस बारे में उसने शीना बोरा को वॉर्न करने की कोशिश भी की थी। जानकारी के मुताबिक विधि ने शीना को एसएमएस भेजा था, जिसमें कहा गया था कि- मां, किसी को रास्ते से हटाना चाहती है, तुम्हें और राहुल को अलर्ट रहना चाहिए।
मारते वक्त बोली इंद्राणी- अब ले 3बीएचके फ्लैट
जानकारी के मुताबिक शीना बोरा ने इंद्रणी से मुंबई में एक फ्लैट मांगा और उसने धमकी दी कि ऐसा नहीं किया गया तो वह सबको बता देगी कि वह उसकी बहन नहीं बेटी है। चार्जशीट के अनुसार ड्राइवर ने अपने बयान में बताया कि, शीना का गला दबाते वक्त इंद्राणी बार-बार कह रही थी कि, अब ले बांद्रा में 3 बीएचके फ्लैट। पीटर को राहुल और शीना के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं थी।
पीटर ने कहा- मैं उसे क्यों मारुंगा?
पेशी के दौरान कोर्ट के सामने पीटर मुखर्जी ने कहा- मैं उसे (शीना बोरा) क्यों मारुंगा, मेरा इसमें क्या मकसद हो सकता है?' बता दें कि पीटर मुखर्जी पहले भी इस बात से इंकार करते रहे हैं कि उन्हें शीना के मर्डर के बारे में कोई जानकारी थी। वहीं पीटर के बेटे राहुल मुखर्जी को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
क्या है मामला?
इंद्राणी के बेटी शीना बोरा (24) साल 2012 में गायब हो गई थी। बाद में रायगढ़ के जंगलों में उसकी लाश के अवशेष मिले। इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवीर ने पुलिस के सामने शीना बोरा मर्डर केस का राज खोला। इसके बाद इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया। हाल ही में फॉरेंसिक टेस्ट में यह कन्फर्म हुआ कि मुंबई के बाहरी इलाके रायगढ़ के जंगलों में जो शव मिला था, वह शीना बोरा का ही था।