जमीयत उलेमा के मुफ्ती मोहम्मद इलियास ने अयोध्या में चौंकाने वाला बयान दिया। इलियास ने कहा, भगवान शंकर मुस्लिमों के पहले पैगंबर हैं।
इस बात को मानने में मुसलमानों को कोई गुरेज नहीं है। जमीयत उलेमा का एक दल बुधवार को अयोध्या आया था।
उलेमा 27 फरवरी को बलरामपुर में कौमी एकता कार्यक्रम करने जा रहा है। इसी सिलसिले में अयोध्या के साधु-संतों को इसमें हिस्सा लेने की अपील करने आए थे।
मौलाना ने कहा कि मुसलमान भी सनातन धर्मी है और हिंदुओं के देवता शंकर और पार्वती हमारे भी मां-बाप है।
आरएसएस के हिंदू राष्ट्र संबंधी बयान उलेमा ने कहा, मुस्लिम हिंदू राष्ट्र के विरोधी नहीं हैं। जिस तरह चीन में रहने वाला चीनी, अमरीका में रहने वाला अमरीकी है, उसी तरह से हिंदुस्तान में रहने वाला हर शख्स हिंदू है।
यह तो हमारा मुल्की नाम है। जब हमारे मां-बाप, खून और मुल्क एक है तो इस लिहाज से हमारा धर्म भी एक है।