
सीकर . चुनावी रण में छात्र संगठनों ने गोटियां चल दी है। अब प्रचार परवान चढ़ेगा। सोमवार को छात्र संगठनों के कार्यालयों में दिनभर सियासी पारा गर्म रहा। प्रत्याशी चयन को लेकर अंदरखाने सियासत, समझाइश और जीत के दावों का दौर चलता रहा। कई महाविद्यालयों में जातीय गणित को देखकर पत्ते चले गए। 28 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर महाविद्यालयों में भी हलचल तेज हो गई है। चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में जोश और उत्साह है। संगठन अपने समर्थकों के साथ विद्यार्थियों के भी मन टटोलने में लगे हुए हैं। ल
Published on:
22 Aug 2017 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
