10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

केंद्र से तमिलनाडु सरकार की मांग: जयललिता को मिले भारत रत्न, संसद में लगे प्रतिमा

कैबिनेट ने जयललिता के स्मारक बनाए जाने को लेकर भी एक प्रस्ताव पारित कर दिया है। ये स्मारक 15 करोड़ की लागत से तैयार कराया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Punit Kumar

Dec 11, 2016

jayalalithaa

jayalalithaa

तमिलनाडु कैबिनेट ने अपने पूर्व सीएम जयललिता के निधन के बाद उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। शनिवार को तमिलनाडु सरकार ने कैबिनेट में एक प्रस्ताव पास कर जयललिता को भारत रत्न देने और संसद परिसर में उनकी कांस्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। तमिलनाडु की सरकार इन दोनों मांगों को केन्द सरकार के सामने प्रस्तुत करेगी।

इसके साथ ही कैबिनेट ने जयललिता के स्मारक बनाए जाने को लेकर भी एक प्रस्ताव पारित कर दिया है। ये स्मारक 15 करोड़ की लागत से तैयार कराया जाएगा। बैठक के बारे में बताते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को भारत रत्न दिए जाने के लिए केंद्र से यह सिफारिश करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव स्वीकार किया गया। इसके साथ ही जयललिता का स्मारक मरीना बीच पर उनके राजनीतिक गुरु एमजीआर के स्मारक के नजदीक बनेगा। इस कैबिनेट की बैठक में 'एमजीआर स्मारक' का नाम बदलकर 'भारत रत्न डॉ एमजीआर और जयललिता स्मारक' करने का भी फैसला लिया गया।

कैबिनेट ने तमिलनाडु विधानसभा में भी जयललिता की एक प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही उनके निधन पर शोक जाहिर करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया। जिसके साथ ही राज्य के नए सीएम पनीरसेल्वम की मेज के सामने जयललिता की प्रतिमा रखी गई।

गौरतलब हो कि चेन्नई अपोलो अस्पताल में पिछले 5 दिसंबर की रात को जयललिता का निधन हो गया था। जो पिछले 22 सितंबर से चेन्नई अपोलो अस्पताल दाखिल थीं। जिसके बाद उन्हें उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद आईसीयू रखा गया और फिर उनकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें

image