
Encounter
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ठाकुरगंज इलाके में बीते दो घंटे से पुलिस और संदिग्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि आतंकी के पास एके-47 है। इसके साथ ही ये भी खबर आ रही है कि इस संदिग्ध आतंकी का लिंक खंडवा में हुए ट्रेन धमाके में भी मिल रहा है।
एडीजी एलओ ने फायरिंग की पुष्टी की। बता दें कि हाजी कालोनी मस्जिद के पास स्थित एक घर के अंदर आतंकी छिपे हैं। कमांडों ने आतंकी को जिंदा पकड़ने के लिए संदिग्ध के कमरे में आंसू गैस छोड़ी पर आतंकी फायरिंग कर रहा है। आईजी एटीएस असीम अरूण, एडीजी एटीएस दलजीत चौधरी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
खुफिया जानकारी मिलने के बाद में एटीएस ने संदिग्धों को घर में ही घेर लिया था। इसके बाद अांतकियों की ओर से गोलीबारी शुरू की गई। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि घर में कितने आतंकी छिपे हुए हैं। मगर, बताया जा रहा है कि घर में तीन आतंकी मौजूद हो सकते हैं।
मीडिया में आ रही शुरूआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एक आतंकी का नाम सैफुल्लाह है और वह खंडवा में हुए ट्रेन धमाके में भी शामिल था। वह लखनऊ का ही रहने वाला है। कानपुर से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद उसका सुराग मिला था।
भोपाल-उज्जैन ट्रेन धमाका
मध्य प्रदेश के कालापीपल में भोपाल-उज्जैन ट्रेन की जनरल बोगी में 7 मार्च 2017 की सुबह जो धमाका हुआ, उससे भी इस आतंकी के तार जुड़े बताए जा रहे हैं। यह जगह शाजापुर के पास स्थित है। हालांकि, शुरूआत में बताया गया था कि यह धमाका मोबाइल चार्ज करने के दौरान हुआ था। मगर, अब नई जानकारी सामने आने के बाद खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।
Published on:
07 Mar 2017 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
