
राज्य के वन मंत्री संजय शर्मा ने सोमवार को अलवर के ऐतिहासिक बाला किला की सड़क का निरीक्षण किया। बरसात के चलते लैंड स्लाइडिंग से क्षतिग्रस्त हुई इस सड़क की मरम्मत की स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ और सुरक्षा उपाय अपनाते हुए किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री शर्मा ने सड़क के किनारे बनी ड्रेनेज नालियों की स्थिति पर भी चिंता जताई और तुरंत उनकी सफाई एवं आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़क को अधिक नुकसान होता है, ऐसे में ड्रेनेज व्यवस्था को ठीक करना प्राथमिकता होनी चाहिए।
बता दें कि बाला किला अलवर का प्रमुख ऐतिहासिक स्थल है और यहां हर वर्ष बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। बरसात के कारण यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। मंत्री के इस निरीक्षण से लोगों को सड़क की मरम्मत और बेहतर व्यवस्था की उम्मीद जगी है।
Published on:
30 Jun 2025 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
