महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के शहीद भगत सिंह के बारे में दिए गए विवादित बयान के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। गांधी ने शहीदे आजम को अंग्रेजों का गुनहगार बताए जाने से देश के युवाओं में फैली रोष आज हरियाणा के हिसार भी पहुंच गई।
सरदार भगत सिंह के प्रशंसक सैंकड़ों युवाओं ने यहां तुषार गांधी का पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया। युवाओं ने गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सार्वजनिक रूप से देश की जनता से माफी मांगे जाने की मांग की।
मौके पर क्लब के प्रधान मनोज मदान और सचिव डॉ. अरूण कुमार ने कहा कि तुषार गांधी के इस बयान से जहां देश के शहीदों का अपमान हुआ है वहीं युवा वर्ग की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंची है।
आजादी में शहीद होने वाले कभी भी गुनहगार नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि भगत ङ्क्षसह ने देशभक्ति की भावना से ही भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराया था। आजादी के आंदोलन में शहीद होने वाले हर देशवासियों के लिए प्ररेणा स्रोत है।
देश की आन के लिए शहादत देने वालों को गुनहगार कहना सबसे बड़ा अपराध है। यदि गांधी अपने इस बयान के लिए माफी नहीं मागते हैं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।