
जयपुर। कानोता। ग्राम पंचायत घाटा की पहाड़ी में खनन के दौरान मलबा गिरने से शुक्रवार सुबह दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले।
कानोता पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह खनन के दौरान मजदूर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पत्थर भर रहे थे। अचानक करीब 200 फीट ऊपर से मलबा गिरने से मानोता निवासी राकेश मीना (35) व घाटी निवासी रामकरण मीना (38) की दबने से मौत हो गई।
सूचना पर कानोता, बस्सी थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। दो एलएनटी व चार जेसीबी से पत्थर व मलबा हटाने में करीब तीन घंटे लगे।
हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने मृतकों के परिजन को 50-50 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। वहीं खान चलाने वाले खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीनों की मांग
ग्रामीनों ने मृतकों के परिजन को 50-50 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। साथ ही खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।
Published on:
07 Oct 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
