शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि गणेश उत्सव हिंदुओं का प्रमुख उत्सव है। अगर यह हिंदुस्तान में नहीं मनाया जाएगा, तो क्या पाकिस्तान में मनाएंगे।

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मुंबईकर गणेशोत्सव जोर-शोर से मनाएं, शिवसेना उनके साथ खड़ी है।
उद्धव ने बांद्रा में गणेश मंडलों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि उत्सव को उत्सव की तरह ही मनाया जाना चाहिए। उस पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।

उन्होंने सवाल किया कि सड़क पर नमाज पढऩे वालों के खिलाफ तो कोई अदालत नहीं गया परन्तु अपने उत्सव का विरोध करने वाले अपने ही कोर्ट में जाते हैं।

ठाकरे ने कहा कि गणेशोत्सव लोकमान्य तिलक ने शुरु किया था ये कोई दाऊद का उत्सव नहीं है जिसका विरोध किया जाए।