
इलाहाबाद के झूंसी में प्राॅपर्टी डीलर विजयशंकर पांडेय की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी आरती आैर एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना के बाद से आरती का प्रेमी मिंटर फरार है। गौरतलब है कि हवेलिया की शिवगंगा काॅलोनी में करीब एक सप्ताह पहले विजयशंकर पांडेय की हत्या कर दी गर्इ थी।
पुलिस के अनुसार, विजय की पत्नी ने ही उसके सिर पर मूसल से कर्इ वार किए। बाद में प्रेमी मिंटर आैर चंदन के साथ मिलकर उसका गला तार से भी कसा। वारदात में तीनों ने मिलकर लाश को पहले चादर में लपेटा आैर फिर उसे छत से फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल मूसल आैर तार भी बरामद कर लिया है।
आरोपी मिंटर के बारे में पुलिस ने बताया कि मिंटर की पत्नी का शादी के दो साल बाद बीमारी से निधन हो गया था। विजय आैर मिंटर पहले पड़ोसी रह चुके थे। विजय ने तब वीडियो सीडी की दुकान खोल रखी थी। मिंटर अक्सर विजय से ब्लू फिल्म की सीडी लेने के लिए आता रहता था। कर्इ बार उसे आरती सीडी निकालकर देती थी। इसी तरह से दोनों के बीच अंतरंगता बढ़ती गर्इ।
पुलिस गिरफ्त में आए चंदन ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले रविवार रात को वह अपने एक दोस्त को ट्रेन में बैठाकर लौट रहा था। उसी वक्त मिंटर ने उसे फोन करके बुला लिया। साथ में शराब पीने के बाद वे आरती के घर पहुंचे आैर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। तीनों ने हत्या के बाद लाश को छत पर से पीछे बाढ़ के पानी में फेंक दिया।
आरती ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह विजय की नशाखोरी से परेशानी थी। इसलिए उसने मिंटर को फोन करके बुला लिया। इससे पहले उसने विजय काे जमकर शराब पिलार्इ। बाद में तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
Published on:
29 Aug 2016 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
