8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal: जवानों की बड़ी कार्रवाई… IED विस्फोट की घटना में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार

CG Naxal News: आईइडी विस्फोट की घटना में 201 वाहिनी कोबरा के 2 जवान शहीद हुए थे। गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए।

2 min read
Google source verification
naxal attack

Sukma Naxal: जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में 23 जून को पुलिस वाहन को आईईडी विस्फोट कर उड़ाने की घटना में शामिल 4 नक्सलियों को गिरतार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उक्त आईइडी विस्फोट की घटना में 201 वाहिनी कोबरा के 2 जवान शहीद हुए थे। गिरतार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 19 जुलाई थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैप टेकलगुड़ा से सीआरपीएफ एवं कोबरा की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए ग्राम तिमापुरम व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान ग्राम तिमापुरम के पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 4 संदिग्धों को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: Bijapur Weather Update: टापू बन गया धुर नक्सली इलाका… नदी नाले उफान पर, नहीं थम रहा बारिश

पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर मिलिशिया सदस्य कुंजाम कोसा, वेट्टी लखमा, कुंजाम मंगडु, मड़कम जोगा होना तथा सभी नक्सल संगठन में कार्य करना बताया। पकड़े गये नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए। गहन पूछताछ करने पर बताए कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना एवं 23जून 2024 को ग्राम तिमापुरम के पास आईईडी ब्लास्ट कर 2 जवान शहीद होने की घटना में शामिल रहना स्वीकार किए। पकडे गये आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

विस्फोटक बरामद

कुंजाम कोसा के थैले में बीजीएल सेल 0 2 नग, कोर्डेक्स वायर 02 मीटर, माचिस 02 नग, नक्सल साहित्य, वेट्टी लखमा के थैले से जिलेटिन रॉड 03 नग, डेटोनेटर, माचिस 02 नग, नक्सल साहित्य, कुजाम मंगडू से 01 पीला रंग के प्लास्टिक बैग में टॉप टाईगर बम 03 नग, टिकली फटाका 02 नग, 02 नग माचिस, नक्सल साहित्य एवं मड़कम जोगा से एक नीला रंग के पॉलिथिन में 04 नग डेटोनेटर, वायर लाल-काला 03 मीटर बारूद 150 ग्राम पेंसिल सेल 02 नग बरामद किया गया।