
Sukma Naxal Attack : सुकमा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीण की हत्या कर दी। (cg breaking) नक्सलियों ने जनअदालत कर दो ग्रामीणों को मार डाला। (big breaking) कायर दुल्लेड़ गांव के 2 निवासी की बीती रात नक्सलियों ने निर्मम हत्या कर दी। दोनों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया। (sukma breaking) हत्या के बाद पामेड़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने इसकी जिम्मेदारी ली है। यह पूरा मामला चिंतागुफा क्षेत्र से है।
Naxals Killed 2 Man In Sukma : लगातार अंदरूनी इलाकों में कैंप स्थापित किया जा रहा है जिसको देखकर नक्सली बौखलाहट में है। वहीं मृत नागरिक सोड़ी हूँगा व माड़वी नंदा ग्राम कहेर दुल्लेड़ गाँव के निवासी है। (chhattisgarh breaking) नक्सली शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास की धारा को आम नागरिकों तक पहुंचना नहीं देना चाह रहे है। (big breaking news) नक्सली जनाधार को खत्म होता देख आम नागरिकों को शिकार बना रहे है। (sukma big breaking) नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने घटना को अंजाम दिया। जिसको लेकर नक्सलियों ने पर्चा भी जारी किया है। (cg big breaking) इस घटना की जिम्मेदार भाजपा सरकार को बताया है।
Published on:
23 Feb 2024 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
