
चुनाव से पहले ही 80 प्लस व विकलांगों ने की वोटिंग
सुकमा। CG Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में पहली बार वृद्ध व विकलांगों को दिए गए डाक मतपत्र का उपयोग सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट के 32 मतदाताओं ने किया। शनिवार से प्रारंभ इस सुविधा को लेकर विकलांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं में खासा उत्साहित देखा गया।
बैलेट लेकर पहुंचा मतदान दल
प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित 90 कोंटा विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध एवं विकलांग लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह से भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए इस वर्ष डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर को मतदान दल डाक मतपत्र लेकर मतदाता के पास पहुंचा। यहां पर वृद्ध व विकलांग मतदाता ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिह्न पर वोट दिया। सुविधा के साथ मतदान करने के बाद वयोवृद्ध एवं विकलांगजनों ने आयोग प्रति आभार व्यक्त किया।
1089 वृद्ध और 1022 विकलांग वोटर
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवेश पैकरा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कोंटा में 80 वर्ष से अधिक आयु के 1089 और 1022 विकलांग चिह्नांकित हैं। जिसमें से क्रमशः 14 वृद्ध, 18 विकलांग मतदाताओं ने घर से ही वोट देने की सहमति दी थी। उन्होंने बताया कि विकलांग और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले कुल 32 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस के विशेष प्रयासों से क्षेत्र के मतदाताओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते इस बार 90 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की प्रबल संभावना है।
Published on:
29 Oct 2023 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
