11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Assembly Election 2023 : चुनाव से पहले ही 80 प्लस व विकलांगों ने की वोटिंग

CG Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में पहली बार वृद्ध व विकलांगों को दिए गए डाक मतपत्र का उपयोग सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट के 32 मतदाताओं ने किया।

2 min read
Google source verification
चुनाव से पहले ही 80 प्लस व विकलांगों ने की वोटिंग

चुनाव से पहले ही 80 प्लस व विकलांगों ने की वोटिंग

सुकमा। CG Election 2023 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में पहली बार वृद्ध व विकलांगों को दिए गए डाक मतपत्र का उपयोग सुकमा जिले की कोंटा विधानसभा सीट के 32 मतदाताओं ने किया। शनिवार से प्रारंभ इस सुविधा को लेकर विकलांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं में खासा उत्साहित देखा गया।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : जे पी नड्डा छत्तीसगढ़ में.. आज दो चुनावी रैलियों और तीन रोड शो में होंगे शामिल, देखें मिनट टू मिनट का शेड्यूल

बैलेट लेकर पहुंचा मतदान दल

प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित 90 कोंटा विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध एवं विकलांग लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह से भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए इस वर्ष डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर को मतदान दल डाक मतपत्र लेकर मतदाता के पास पहुंचा। यहां पर वृद्ध व विकलांग मतदाता ने अपने पसंदीदा प्रत्याशी के चुनाव चिह्न पर वोट दिया। सुविधा के साथ मतदान करने के बाद वयोवृद्ध एवं विकलांगजनों ने आयोग प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : पिछले चुनाव की तुलना में 100 बल्क लीटर ज्यादा शराब पकड़ी, डेढ़ लाख के वाहन भी जब्त

1089 वृद्ध और 1022 विकलांग वोटर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवेश पैकरा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कोंटा में 80 वर्ष से अधिक आयु के 1089 और 1022 विकलांग चिह्नांकित हैं। जिसमें से क्रमशः 14 वृद्ध, 18 विकलांग मतदाताओं ने घर से ही वोट देने की सहमति दी थी। उन्होंने बताया कि विकलांग और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले कुल 32 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस. एस के विशेष प्रयासों से क्षेत्र के मतदाताओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते इस बार 90 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की प्रबल संभावना है।