
CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे जमीनी अभियान और नक्सलियों के सरेंडर जैसी बयार पड़ोसी राज्य तेलंगाना में बहने लगी है। बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर में लगातार ऑपरेशन अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे नक्सली संगठन में दबाव पड़ रहा है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुल 64 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर तेलंगाना पुलिस के सामने अपने हथियार डाल दिए हैं। बताया जा रहा है कि सरेंडर करने वालों में 16 महिला नक्सली भी हैं। इनमें DVCM, ACM, PPCM, DAKMS, KAMS कैडर के नक्सली शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के नक्सली जो अलग-अलग बटालियन और एरिया में सक्रिय थे, वे भी तेलंगाना के भद्रादि कोत्तागुडेम में IG चंद्रशेखर रेड्डी समेत अन्य पुलिस अफसरों के सामने सरेंडर कर दिए हैं। ये दोनों राज्यों में नक्सल संगठन को गहरी चोट है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पिछले 15 महीनों में जवानों ने अलग-अलग मुठभेड़ में करीब 300 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं 286 से ज्यादा हथियार बरामद किया गया है।
CG Naxal News: नक्सल संगठन पर लगातार दबाव पड़ रहा है और एनकाउंटर के डर से नक्सली संगठन छोड़ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कह दिया है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलियों का खात्मा कर दिया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार स्टेट्स एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर रहे हैं। ऑपरेशन भी लॉन्च किया जा रहा है।
बता दें कि बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहा है। नक्सलियों के कोर इलाके में बस्तर के जवान तेलंगाना बॉर्डर तक पहुंच चुके हैं। पहले यह संख्या करीब 400 के करीब थी। लेकिन अब नक्सली कमजोर हुए हैं। वहीं अब वो दिन दूर नहीं जब पूरा बस्तर नक्सल मुक्त हो जाएगा।
Updated on:
16 Mar 2025 11:34 am
Published on:
16 Mar 2025 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
