
Naxal Terror : जिले के थाना चिंतागुफा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुलेर के पास मुखराजकोंडा में नवीन कैंम्प स्थापित किया गया है । यह कैंप नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर-01के गढ़ में स्थापित किया गया हस्। डीआरजी,बस्तर फाइटर,कोबरा 206 वाहिनी, 02 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल के विशेष सहयोग से यह नवीन कैंप स्थापित किया गया है। नवीन कैंप स्थापित होने से ऑपरेशन में तेजी आएगी।
नवीन कैंप स्थापना होने से इस एरिया में निवास करने लोग मुख्यधारा से जुड़ेंगें । लोगों को शासन -प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों जैसे सड़क, पुल-पुलिया, भवने, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, मोबाईल कनेक्टिविटी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं लाभ मिलेगा।
चिंतागुफा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुलेर के पास मुखराजकोंडा में खोला गया यह कैंप सुरक्षाबल के मनोबल को तो बढ़ाता ही है। इसके बन जाने से उस इलाके में पीएलजीए की बटालियन कमजोर हो जाएगी। दरअसल फोर्स की दबाव की वजह से अब नक्सलियों का कोर इलाका सिमटता जा रहा है। इस इलाके में कैंप बनने से सीमावर्ती इलाकों तक फोर्स की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। इसके अलावा समय समय पर नक्सलियों की होने वाली बैठकें व कैंप स्थापित किए जोन की गतिविधियों पर भी लगाम कसने आसानी होगी। इसे फोर्स का एक बड़ा कदम कहा जा सकता है।
अनिकेत साहू को सौंपा गया केशकाल एसडीएम का प्रभार
छग शासन के आदेश द्वारा केशकाल एसडीओ के प्रभार पर रहे डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिन्हा के स्थानांतरण उपरांत कलेक्टर कुणाल दुदावत ने उन्हें भारमुक्त करते हुए फरसगांव एसडीओ के प्रभार पर रहे डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू को केशकाल एसडीओपी का प्रभार सौंपा।
Published on:
07 Jan 2024 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
