
CG Naxalist: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम पैदाबोडकेल एक युवक का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है। इस बात की जानकारी सर्व आदिवासी समाज व कोयन समाज ने सोमवार को सुकमा में दी। समाज प्रमुखों ने नक्सलियों से अपील की है कि अपहृत युवक बारसे भीमा निर्दोष है उसे नि:शर्त रिहा करना चाहिए।
CG Naxalist: सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष उमेश सुंडामा ने कहा कि नक्सलियों के द्वारा पैदाबोडकेल गांव से 04 अक्टूबर को कुछ ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण किया था, जिसमें से बारसे एर्रा हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। इस दौरान मृतक के छोटे भाई बारसे भीमा का भी नक्सलियों (Naxalist) ने अपहरण कर लिया। बारसे भीमा के अपहरण के 9 दिन बाद भी उसकी रिहाई न होने परिजन एवं अन्य ग्रामीण भी चिंतित है।
राजनांदगांव के गढ़चिरौली पुलिस के सामने सोमवार को 10 लाख के इनामी नक्सल दंपती ने आत्म समर्पण किया है। नक्सली वरुण राजा मुचाकी उर्फ उंगा कमांडर भामरागढ़ एलओएस (27) निवासी पिडमिली जिला सुकमा पर कुल 15 अपराध दर्ज हैं। वहीं पत्नी रोशनी विजय वाचामी के खिलाफ कुल 23 अपराध दर्ज हैं।
Updated on:
15 Oct 2024 12:42 pm
Published on:
15 Oct 2024 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
