31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: नक्सलियों की नसबंदी करने वाले डॉक्टर ने किया सरेंडर, एसपी सुनील शर्मा के सामने डाले हथियार

- जंगल में ‘जालिमों’ का इलाज करने वाले डॉक्टर और उसके एक साथी ने आज एसपी के समक्ष हथियार डालकर सरेंडर किया।

2 min read
Google source verification
बड़ी खबर: नक्सलियों की नसबंदी करने वाले डॉक्टर ने किया सरेंडर, एसपी सुनील शर्मा के सामने डाले हथियार

बड़ी खबर: नक्सलियों की नसबंदी करने वाले डॉक्टर ने किया सरेंडर, एसपी सुनील शर्मा के सामने डाले हथियार

बस्तर में नक्सलियों का दबदबा अब ख़त्म होने की कगार पर है। गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आई कि दो लाख इनामी नक्सली जो बटालियन नंबर वन में डॉक्टर के पद में कार्य कर चुका। नक्सल आरोपी सहित दो ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान और शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। यह भी बताया जा रहा है नक्सलियों की नसबंदी और घायल बीमार नक्सलियों का उपचार करने वाला डॉक्टर भी आज मुख्यधारा में शामिल हो गया है।

सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि गुरुवार को दो लाख के इनामी सहित दो नक्सलियों ने भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया। दोनों में से एक पीएलजीए में डाक्टर इंचार्ज के रूप में काम कर रहा था। एसपी सुनील शर्मा ने कहा, अंदरूनी इलाकों में कैंप खुलने से नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। उन्‍होंने अन्‍य से भी हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में जुड़कर क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाने की बात कही।

आत्मसमर्पित नक्सली नक्सली बटालियन के टॉप डॉक्टर कमांडर के पद पर कार्यरत था। आत्मसमर्पित नक्सल आरोपियों ने भरमार बंदूक के साथ सुकमा एसपी सुनील शर्मा और सीआरपीएफ 74 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी के सामने आत्मसमर्पण किया है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से लाल आतंक की कमर तेजी से टूटती जा रही है। जांबाज जवानों के आगे लगातार खूंखार नक्सली घुटने टेक रहे हैं। नक्सली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से घबराहट में आ गए हैं। एक के बाद एक पुलिस के सामने हथियार डाल रहे हैं।