सुकमा

CG News: क्रेडा टेक्नीशियनों की समस्याओं को लेकर सुकमा में अहम बैठक, जल्द समाधान का भरोसा

CG News: टेक्नीशियनों ने आरोप लगाया कि प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े कुछ कर्मचारी व अधिकारी दबावपूर्वक कार्य करवा रहे हैं और काम न करने पर हटाने की धमकी दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Jul 25, 2025
तकनीशियनों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं (Photo source- Patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ क्रेडा क्लस्टर जनकल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज टिकरिया के नेतृत्व में सुकमा में क्रेडा टेक्नीशियनों की समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशभर से पहुंचे तकनीशियनों ने कार्यस्थल पर हो रही परेशानियों को खुलकर सामने रखा।

ये भी पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग में पोस्टमार्टम टेक्निशियन की होगी भर्ती! दिहाड़ी के अप्रशिक्षत कर्मचारी जिला अस्पताल में कर रहे पीएम

CG News: किसी भी तकनीशियन के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा

टेक्नीशियनों ने आरोप लगाया कि प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े कुछ कर्मचारी व अधिकारी दबावपूर्वक कार्य करवा रहे हैं और काम न करने पर हटाने की धमकी दे रहे हैं। इस पर गंभीरता दिखाते हुए अध्यक्ष टिकरिया ने भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही जिला प्रभारी और क्रेडा के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी तकनीशियन के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और संघ हर हाल में उनके साथ खड़ा रहेगा।

तकनीशियनों ने की प्रशासन से पारदर्शिता व समानजनक व्यवहार की मांग

CG News: बैठक में तकनीशियनों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से रखा और प्रशासन से पारदर्शिता व समानजनक व्यवहार की मांग की। क्रेडा तकनीशियनों की आवाज़ को सामने लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें

CG News: ओटी टेक्नीशियन की सेवा समाप्त, 5 की रोकी गई वेतन वृद्धि, जानें मामला…

Published on:
25 Jul 2025 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर