23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ओटी टेक्नीशियन की सेवा समाप्त, 5 की रोकी गई वेतन वृद्धि, जानें मामला…

CG News: जिला अस्पताल दुर्ग में नवजात शिशुओं की अदला-बदली के मामले में एक स्टाफ ओटी टेक्नीशियन की सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं स्टार्फ नर्स की वेतन वृद्वि रोक दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: ओटी टेक्नीशियन का सेवा समाप्त, 5 की रोकी गई वेतन वृद्धि, जानें मामला...

CG News: जिला अस्पताल दुर्ग में शनिवार को सुबह मेट्रन कक्ष के बाहर हंगामा हो गया। स्टार्फ नर्स की वेतन वृद्वि रोक दी गई। वहीं एक स्टाफ ओटी टेक्नीशियन की सेवा समाप्त कर दी गई है। इसको लेकर सुबह 11 बजे करीब सीएस ऑफिस के पास काफी गहमा-गहमी का महौल हो गया। अस्पताल में बात फैल गई कि बच्चा अदली बदली मामले में कुछ स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी हुआ है।

CG News: बच्चा अदली-बदली

23 जनवरी 2025 को जिला अस्पताल दुर्ग में साधना सिंह और शबाना कुरैशी की डिलीवरी हुई थी। बच्चों सौंपने के दौरान साधना का बच्चा शबाना को और शबाना का बच्चा साधना को सौंप दिया गया। एक हते बाद जब शबाना टांका खुलवाने पहुंची तो बच्चे के हाथ में लगे टैग में साधना का नाम लिखा था। इससे पता चला की बच्चा अदली बदली हो गया है। फिर डीएनए टेस्ट कराकर दोनों माता-पिता उनके बच्चों को सौंपा गया।

यह भी पढ़ेंं: CG Job Vacancy 2024: रक्षाबंधन से पहले स्वास्थ्य विभाग का बड़ा तोहफा, 650 पदों पर होगी बंपर भर्ती, नर्स के लिए 225 सीट तो…

डॉ. मनोज दानीसीएमएचओ दुर्ग: कलेक्टर के आदेश पर जांच टीम बनी थी। उनके आदेश पर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।

कलेक्टर ने की थी जांच टीम गठित

CG News: कलेक्टर ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। टीम ने प्रसूति विभाग में लगे सीसीटीवी, फाइल, स्टाफ से पूछताछ कर रिपोर्ट सौंपी। खुलासा हुआ कि कर्मचारियों की लापरवाही से यह गलती हुई। कलेक्टर ने सीएमएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएचएमओ ने कार्रवाई के आदेश देते हुए सीएस हेमंत कुमार साहू को पत्र भेजा। एक स्टाफ का सेवा समाप्त और 5 नर्सिंग स्टाफ की एक साल की वेतन वृद्वि रोकी गई।