29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पटवारी को तत्काल हटाने की मांग, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास, जानें मामला..

CG News: पटवारी ने नामांतरण के लिए ग्रामीणों से दो हजार रुपए मांगे। इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचे और कहा कि पटवारी नियमित रूप से अपने कार्य क्षेत्र में नहीं आते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: सुकमा के कुकानार हल्का नंबर 21 में पदस्थ पटवारी कोसा राम मरकाम पर आरोप है कि वह सरकारी काम के एवज में ग्रामीणों से 2,000 रुपये की मांग कर रहा है। रुपये नहीं देने पर वह काम न करने की धमकी देता है। इस स्थिति से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए पटवारी को तत्काल हटाने की मांग की है।

CG News: पटवारी करता है अनाप-शनाप बातें

ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी नियमित रूप से अपने कार्य क्षेत्र में नहीं आते हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो उन्हें पटवारी के निवास तोंगपाल जाकर 2-3 घंटे इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद भी, पटवारी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से मना कर देता है और अनाप-शनाप बातें करता है।

यह भी पढ़ें: ACB Arrested accountant and Patwari: एसीबी ने अकाउंटेंट व पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, एक ने 19 हजार तो दूसरे ने लिए 5 हजार

बताया कि 24 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बोकड़ाओडार के सरपंच और नयागुड़ा के ग्रामीणों ने पटवारी के निवास पर सुबह 9 से 11 बजे तक इंतजार किया, लेकिन पटवारी ने प्रतिवेदन, राशन कार्ड, और अन्य दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया।

पटवारी को तत्काल हटाने की मांग

CG News: ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी ऊँची आवाज में कहता है कि मैं पब्लिक का काम नहीं करूंगा और उन्हें वापस भेज देता है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को एक लिखित आवेदन सौंपकर पटवारी को तत्काल हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की कार्यशैली से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

Story Loader