scriptसुकमा मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा में नक्सली मुखबिर ने किया आत्मसमर्पण | Chhattisgarh naxal terror: Naxalites killed in Sukma encounter | Patrika News

सुकमा मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा में नक्सली मुखबिर ने किया आत्मसमर्पण

locationसुकमाPublished: Nov 23, 2019 08:54:11 pm

Submitted by:

CG Desk

सुबह करीब 40 मिनट तक चली मुठभेड़, फायरिंग के बाद मौके से मिला एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव।

सुकमा मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा में नक्सली मुखबिर ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा में नक्सली मुखबिर ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा. फलबगड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन लाख का इनामी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर मारा गया। उसके पास से एक पिस्टल सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि गुरुवार शाम को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना केरलापाल से डीआरजी एवं सीआरपीएफ की पार्टी विशेष नक्सल अभियान के तहत चिंगनगुड़ा, सिरसट्टी, गंधारपारा, मूलेर, पोंगाभेजी की ओर रवाना हुई थी।
शनिवार की सुबह करीब सात बजे मूलेर के जंगल पहाड़ी पर घात लगाकर बैठे सशस्त्र वर्दीधारी माओवादियों ने डीआरजी पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। डीआरजी की पार्टी की जवाबी कार्रवाई में नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ करीब 40 मिनट चली। मुठभेड़ के बाद मौके से एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव मिला, जिसकी पहचान माड़वी केशा प्लाटून नंबर 30ए सेक्शन, डिप्टी कमाण्डर, निवासी ग्राम तिम्मापुरम थाना चिंतलनार के रूप में हुई।
वह फूलबगड़ी, केरलापाल, गादीरास, जगरगुण्डा क्षेत्र में विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल था। जवानों ने घटनास्थल से पिस्टल, मोटोरोला सेट, आईईडी ब्लास्ट करने का रिमोट, बैटरी, 1 पिठू, 1 बैग, 1 तीर, दवाइयां, नक्सली साहित्य, सहित 4 कंबल और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है।वही शनिवार शाम लगभग 5 बजे दो वर्दीधारी नक्सलियों का शव भी बरामद किया गया है जिसके साथ 05 हथियार भी पाए गए है। जो बुर्कापाल पीएस के मिनपा इलाके में बरामद किए गए । सुकमा DRG और STF की सयुक्त ऑपरेशन में शामिल थे ।
सुकमा मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा में नक्सली मुखबिर ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
जनताना सरकार अध्यक्ष फगनु मड़कामी (27) निवासी चिकपाल ने कटेकल्याण में थाना प्रभारी सलीम खाखा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। वह कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा। वह नक्सली लीडरों के गांव में आने के दौरान उनके खाने की व्यवस्था करना, पुलिस की रेकी, पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने स्पाइक लगाना, नक्सली लीडरों को पुलिस के आने की सूचना देना, दैनिक उपयोगी सामग्री की व्यवस्था करने का काम करता था। शासन की ओर से उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। समर्पण करने पर उसे दस हजार रुपए नकद राशि प्रदान की गई।

Click & Read More Chhattisgarh News.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो