19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRPF के जवानों ने नक्सलियों का नाकाम किया मंसूबा, भरमार विस्फोटक बरामद

Chhattisgarh Naxals : सीआरपीएफ 165 वीं बटालियन को बड़ी सफलता मिली। नक्सलियों द्वारा छुपा रखे विस्फोटक सामग्री बरामद किया।

2 min read
Google source verification
CRPF के जवानों ने नक्सलियों का नाकाम किया मंसूबा, भरमार विस्फोटक बरामद

CRPF के जवानों ने नक्सलियों का नाकाम किया मंसूबा, भरमार विस्फोटक बरामद

CG Sukma Naxals : जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ 165 वीं बटालियन को बड़ी सफलता मिली। नक्सलियों द्वारा छुपा रखे विस्फोटक सामग्री बरामद किया। नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जाम करके रखे थे ।

यह भी पढ़े : UPSC, SSC, NEET, JEE के परीक्षार्थियों को मिला सफलता का मूलमंत्र, दिए ये खास टिप्स

जवानों को देख फरार हुआ नक्सली

मिली जानकारी के अनुसार 03 जून को कुंदेर व बैदरे कैंप में सीआरपीएफ 165 बटालियन को लगातार गाँवों में नक्सल गतिविधियों की सूचना आ रही थी। (CG Naxal Update) अधिकारियों के नेतृत्व में एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी के दौरान जब दोनों पार्टियाँ उरसांगल पहाडी के नजदीक आर. वी पॉइन्ट पर पहुँचे तब सीआरपीएफ स्काउट ने 01 व्यक्ति को देखा, आगे बढे वैसे ही संदिग्ध व्यक्ति को फोर्स के मूवमेंट की भनक लग गई। घना जंगल, नाला व उतार-चढाव वाले जमीनी हालत का लाभ उठाकर वह भागने में सफल रहा। पूरे इलाके की गहरी छानबीन व जाँच पडताल की। (CG News Update) जमीनी जाँच पडताल के क्रम में एक च्च्प्राकृतिक गुफा जैसी जगह दिखाई पड़ी।

यह भी पढ़े : विधवा महिला को बनाया गर्लफ्रेंड, फिर 3 साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में, अब इस बात पर कर दी हत्या

बड़ी वारदात करने की फिराक

वहीं उक्त स्थल से बोल्ट एक्शन 3.15 बोर 01 नग, 12 बोर कैट्रिज 05 नग, पिस्टल 01 नग, रेडियो सेट 01 नग, भरमार राइफल 01 नग रेडियो सेट बैटरी 01 नग रेडियो सैट पाउच 01 नग, ट्रेसर राउण्ड 02 नग, ब्लेंक राउण्ड 05 नग, 62 एम. एम. राउण्ड 08 नग, डिटोनेटर 27 नग, पी.ई. के 03 पैकेट, स्विच 02 नग प्राप्त हुआ। (CG Naxal News) वही सीआरपीएफ द्वारा मामले की सूचना जगरगुंडा थाने मे दर्ज करा दी गई है। वही सीआरपीएफ 165 वी बटालियन के कमांडेंट धर्मेद्र झा ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा बड़ी वारदात करने की फिराक में है। (CG Naxal Update) उन्होंने ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को देखकर संदिग्ध व्याक्ति फरार हो गया।