
Naxalites planted explosives before PM Modi's visit: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नक्सलियों की गतिविधियां भी तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर में विजय संकल्प शंखनाद महारैली में शामिल हो रहे है। पीएम के दौरे को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जवानों ने रविवार को सुकमा जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। साथ ही 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंडामरका और डब्बामरका गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी दौरान जवानों को दो जगहों पर नक्सलियों के द्वारा रखे भारी मात्रा में विस्फोटक मिले। विस्फोटक की मात्रा को देख लग रहा था कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। जवानों ने मौके पर ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें 4 नक्सली और 2 समर्थक शामिल है।
पुलिस को देखते ही 6 लोगों ने भागने की कोशिश की जिन्हें जवानों ने घेर लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। पकड़े गए नक्सलियों की पहचान कुंजम हुर्रा (24), मदवी देवा (27), पदम पांडु (26) और पोडियम लाखा (28) के रूप में की गई। ये सभी नक्सलियों के जन मिलिशिया के सदस्य हैं। साथ ही दो माओवादी समर्थक जिनकी पहचान पदम हिडमा (28) और मदवी अर्जुन (26) के रूप में की गई है।
PM Modi Visit To Chhattisgarh: पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने कहा कि उनके कमांडर रोशन उर्फ भीमा ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए उन्हें विस्फोटक और अन्य सामग्री दी थी। साथ ही उनके पास से दो टिफिन बम (प्रत्येक का वजन 3 किलोग्राम), जिलेटिन की तीन छड़, दस डेटोनेटर, बिजली के तार का एक बंडल और 15 मीटर लंबा कॉर्डेक्स तार बरामद किया।
Updated on:
09 Apr 2024 08:39 am
Published on:
08 Apr 2024 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
